यातायात विभाग ने चलाया अभियान, सड़क पर बेतरतीब खड़ी दो बसों समेत 18 सवारी वाहनों का चालान, मची रही खलबली 

चौथे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात विभाग ने शुक्रवार को हाईवे पर अभियान चलाया। इस दौरान हाईवे पर बेतरतीब खड़े ट्रकों को हटवाया गया। वहीं दो बसों समेत 18 सवारी वाहनों का चालान कर दिया गया। चालकों को दोबारा वाहन हाईवे पर खड़ा न करने की हिदायत दी गई।
 

चंदौली। चौथे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात विभाग ने शुक्रवार को हाईवे पर अभियान चलाया। इस दौरान हाईवे पर बेतरतीब खड़े ट्रकों को हटवाया गया। वहीं दो बसों समेत 18 सवारी वाहनों का चालान कर दिया गया। चालकों को दोबारा वाहन हाईवे पर खड़ा न करने की हिदायत दी गई। अभियान से वाहन चालकों में खलबली मची रही। 

दरअसल, हाईवे व मुख्य मार्गों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन हादसों का सबब बन जाते हैं। रात के वक्त बाइक सवार अथवा चार पहिया वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रकों व दूसरे वाहनों के टकरा जाते हैं। इससे बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे में यातायात विभाग अलर्ट हो गया है। यातायात प्रभारी श्यामजी यादव के नेतृत्व में विभाग ने अभियान चलाया। गोधना चौराहा व आसपास के इलाके में चेकिंग की गई। हाईवे पर खड़े ट्रकों व बसों को हिदायत देकर हटवाया गया। इस दौरान दो बसों समेत कुल 18 सवारी वाहनों का चालान किया गया।