जिले में ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का दिखा असर, बैंक, डाकघर व बीमा कर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया धरना, उपभोक्ताओं को हुई परेशानी 

कर्मचारी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का जिले में असर दिखा। बैंक, डाकघर व बीमा कर्मियों ने कामकाज ठप कर धरना दिया। इस दौरान कई बैंकों और डाक घरों में लेन-देन नहीं हुआ। वित्तीय संस्थानों में अधिकारी तो मौजूद रहे, लेकिन काम प्रभावित रहा। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
 

चंदौली। कर्मचारी ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का जिले में असर दिखा। बैंक, डाकघर व बीमा कर्मियों ने कामकाज ठप कर धरना दिया। इस दौरान कई बैंकों और डाक घरों में लेन-देन नहीं हुआ। वित्तीय संस्थानों में अधिकारी तो मौजूद रहे, लेकिन काम प्रभावित रहा। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।  

पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, श्रम संहिता को समाप्त करने, निजीकरण रोकने समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी संवर्ग लामबंद हो गया है। ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बैंक, बीमा व डाक कर्मियों ने सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। वित्तीय संस्थानों के कर्मचारी सोमवार की सुबह दफ्तर पहुंचे। अधिकारी संवर्ग ने तो अपना काम किया, लेकिन कर्मचारी धरना पर रहे। इसके चलते वित्तीय संस्थानों में लेन-देन का काम नहीं हुआ। हड़ताल की पूर्व जानकारी न होने की वजह से उपभोक्ता पैसे के लेन-देन व अन्य कार्यों के लिए बैंक पहुंचे, लेकिन कई बैंकों में कामकाज ठप होने से उन्हें लौटना पड़ा। कड़ी धूप में कई किलोमीटर सफर कर पहुंचते उपभोक्ता काम न होने से परेशान दिखे। आंदोलनरत कर्मचारियों का कहना रहा कि जायज मांगों को लेकर कई बार आवाज उठाई जा चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। निजीकरण से लाखों कर्मचारियों को बेरोजगार होना पड़ सकता है। 


बैंकों व डाकघर में कामकाज प्रभावित 
हड़ताल की वजह से कई बैंकों में पैसे का लेन-देन ठप रहा। वहीं डाकघर के कर्मी भी कार्यों के विरत रहे। लेन-देन तो दूर पत्रों की रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट का काम भी नहीं हुआ। कई लोग अपना काम कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। 


एटीएम पर दिखी भीड़ 
बैंकों व डाकघर में पैसे का लेन-देन ठप होने से एटीएम पर भीड़ दिखी। लोग पैसे निकालने के लिए एटीएम पर पहुंचे। इससे एटीएम के बाहर लाइन दिखी। कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल समाप्त होने के बाद ही व्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद है।