ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत, पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा 

मुग़लसराय कोतवाली के जीटीआर ब्रिज के पास मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 
 

चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली के जीटीआर ब्रिज के पास मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 
 
अलीनगर थाना के अंधियार की मड़ई गंजख्वाजा गांव निवासी विपिनचंद्र (55) चंधासी कोल मंडी में काम करते थे। मंगलवार की सुबह बाइक से काम पर जा रहे थे। जैसे ही पीडीडीयू नगर स्थित जीटीआर ब्रिज के पास पहुंचे, तभी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।