चंदौली में अब होंगे पांच सर्किल, मुगलसराय के पहले सीओ बने अनिल राय, रामवीर सिंह संभालेंगे सदर की कमान
चंदौली। जिले में अब पांच सर्किल होंगे। इसको लेकर पुलिस महानिदेशक प्रशासन ने एसपी अंकुर अग्रवाल को पत्र भेजकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सर्किल में क्षेत्राधिकारियों की तैनाती का निर्देश दिया था। इसके अनुपालन में एसपी ने सीओ की तैनाती कर दी है। सदर सीओ रहे अनिल राय को नए बने मुगलसराय सर्किल का कार्यभार दिया गया है। उनके स्थान पर रामवीर सिंह को सदर सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सकलडीहा सर्किल की कमान अनिरूद्ध सिंह के पास ही रहेगी। नौगढ़ सीओ रहे शेषमणि पाठक को चकिया व सीओ यातायात रघुराज नौगढ़ सर्किल के सीओ होंगे। एसपी ने सीओ को उनके क्षेत्र के दायरे में आने वाले थानों की सही ढंग से मानीटरिंग और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि पांच सर्किल के गठन व सीओ की तैनाती के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखना आसान होगा। वहीं तस्करी व अपराध पर लगाम लगेगी।
मुगलसराय सर्किल में होगा बबुरी थाना
मुगलसराय सर्किल में मुगलसराय कोतवाली, अलीनगर व बबुरी थाना आएगा। सदर सर्किल में सदर कोतवाली, सैयदराजा, कंदवा व महिला थाना रहेगा। सकलडीहा में सकलडीहा कोतवाली, धानापुर, धीना और बलुआ थाना रहेगा। चकिया में चकिया कोतवाली, इलिया थाना व शहाबगंज आएगा। नौगढ़ सर्किल में नौगढ़ व चकरघट्टा थाना रहेगा।