चंदौली में रिक्त पड़ी कोटे की 14 दुकानों का होगा आवंटन, प्रस्ताव की तिथियां निर्धारित
चंदौली। जिले में रिक्त पड़ी कोटे की चौदह दुकानों का शीघ्र आवंटन किया जाएगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्या के मद्देनजर दुकानों के लिए प्रस्ताव कराकर आवंटन के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं। वहीं तिथियां भी तय कर दी हैं।
जानिए किन अफसरों को मिली जिम्मेदारी
सदर ब्लाक की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बेदहा गांव की कोटे की दुकान के आवंटन के लिए 18 मई को प्रस्ताव होगा। सहायक निदेशक बचत को नोडल अफसर नामित किया गया है। अनारक्षित हलुआ गांव की दुकान के लिए 17 मई को प्रस्ताव कराया जाएगा। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी को नोडल बनाया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित धानापुर की दुकान के लिए 19 मई को प्रस्ताव व मत्स्य अधिकारी को नोडल बनाया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के आरक्षित कोनिया की दुकान के प्रस्ताव के लिए 21 मई को प्रस्ताव कराया जाएगा। जिला अर्थ व संख्या अधिकारी द्वितीय को नोडल नामित किया गया है। नियामताबाद ब्लाक में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जगदीशपुर भटरिया की दुकान के लिए 19 मई को प्रस्ताव होगा। वहीं डीपीआरओ नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। चहनियां में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पुरागनेश गांव की दुकान के लिए 18 मई को प्रस्ताव व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नोडल बनाए गए हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित डेरवा कला के प्रस्ताव के लिए 19 मई व समाज कल्याण अधिकारी नोडल बनाए गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नौदर की दुकान के लिए 20 मई व श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नोडल बनाया गया है। धानापुर ब्लाक की अनारक्षित बसगांवा की दुकान के लिए 18 मई व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नोडल बनाए गए हैं। प्रेमाश्रयपुर की अनारक्षित दुकान के लिए 19 मई को प्रस्ताव होगा। भूमि संरक्षण अधिकारी नोडल बनाए गए हैं। शांतिपुर तोरवा में प्रस्ताव के लिए 20 मई को प्रस्ताव व दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को नोडल बनाया गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रैथा में प्रस्ताव के लिए 21 मई व क्रीड़ा अधिकारी को नोडल नामित किया गया है। विजयी कान्हरपुर में 21 मई को प्रस्ताव व बीएसए को नोडल बनाया गया है। इसी प्रकार शहाबगंज ब्लाक की अनारक्षित इलिया की कोटे की दुकान के लिए 19 मई को प्रस्ताव और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नोडल बनाया गया है।