ससुराल में युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत, घटना से सदमे में परिजन 

 
धानापुर कस्बा स्थित अपनी ससुराल में आए युवक ने बुधवार को विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि ससुराल में पत्नी से विवाद के बाद पति ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 

चंदौली। धानापुर कस्बा स्थित अपनी ससुराल में आए युवक ने बुधवार को विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि ससुराल में पत्नी से विवाद के बाद पति ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  


बहोरा गांव निवासी रामप्रताप तिवारी (44) पत्नी के साथ ससुराल गए हुए थे। बुधवार को किसी बात को लेकर पत्नी निशू से उनका विवाद हो गया। इसके बाद रामप्रताप ने विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आननफानन में ससुराल के लोगों ने उन्हें कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना के बाद पत्नी पत्नी निशू देवी और पुत्र शुभम (18), नीरज (14) के साथ परिवार के लोग भी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। घटना से परिजन आहत हैं।