तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम 

बबुरी थाना के भभुआर गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर बुधवार की रात तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया। इससे साइकिल पलट गई। वहीं साइकिल सवार बस के नीचे आ गया। बस उसे रौंदते हुए निकल गई। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
 

चंदौली। बबुरी थाना के भभुआर गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर बुधवार की रात तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया। इससे साइकिल पलट गई। वहीं साइकिल सवार बस के नीचे आ गया। बस उसे रौंदते हुए निकल गई। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया। 

बबुरी थाना के पह्मटी गांव निवासी बसई साइकिल से अपनी बहन की ससुराल धरदे गांव गया था। रात में वह वापस घर लौट रहा था। जैसे ही भभुआर गांव के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने साइकिल में टक्कर मार दी और साइकिल सवार को रौंदते हुए निकल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों और बबुरी थाने की पुलिस को दी। वहीं शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा देकर चक्काजाम समाप्त कराया। वहीं मार्ग पर ब्रेकर बनवाने का भरोसा दिलाया। ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लग सके।