तस्कर शराब लेकर जा रहा था बिहार, पुलिस ने बार्डर पर किया गिरफ्तार
चंदौली। इलिया थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम करवंदिया मदरसा तिराहे के समीप शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 45 शीशी अवैध देशी शराब बरामद की गई। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर अवैध शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में है। इस पर उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर ने कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव के साथ पहुंचकर करवंदिया मदरसा तिराहे के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर में एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए आता दिखा। पुलिस को देखा तो रुक गया। उसे पास बुलाकर तलाशी ली गई तो झोले में 45 शीशी अवैध देशी शराब बरामद की गई। आरोपित की पहचान बिहार प्रांत के कैमूर जिले के चैनपुर थाना के मोकरी गांव निवासी आजाद कुमार रंजन के रूप में हुई। तस्कर ने बताया कि बिहार में शराबबंदी की वजह से अच्छी कीमत मिलती है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।