मंदिर व मस्जिद से उतरे लाउडस्पीकर स्कूल और मदरसों को दिए दान, प्रार्थना सभा में गूजेंगे 

शासन के निर्देश पर मंदिरों व मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूल और मदरसों को दान कर दिए गए हैं। इनका प्रयोग सुबह की प्रार्थना सभा में किया जाएगा। धर्मगुरुओं की इस पहल की चहुंओर सराहना हो रही है। 
 

चंदौली। शासन के निर्देश पर मंदिरों व मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूल और मदरसों को दान कर दिए गए हैं। इनका प्रयोग सुबह की प्रार्थना सभा में किया जाएगा। धर्मगुरुओं की इस पहल की चहुंओर सराहना हो रही है। 

शासन के निर्देश पर मंदिरों व मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए थे। लाउडस्पीकर मंदिरों व मस्जिदों में निष्प्रयोज्य पड़े थे। ऐसे में धर्मगुरुओं ने लाउडस्पीकर स्कूलों व मदरसों को दान देने की पहल की है। गुरुवार को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में लाउडस्पीकर स्कूल व मदरसा प्रबंधन को सुपुर्द कर दिए गए। इनका इस्तेमाल स्कूल व मदरसों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभा में किया जाएगा। धर्मगुरुओं की इस नेक पहल की चर्चा हो रही है।