इंडियन बैंक लाकरधारकों ने बैंक में शुरू किया सुंदरकांड का पाठ, उच्चाधिकारियों से वार्ता व मुआवजा की मांग पर अड़े

इंडियन बैंक में लाकरचोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। बैंक प्रबंधन के रवैये से असंतुष्ट लाकरधारकों ने मंगलवार को बैंक के अंदर पूजा-पाठ व सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया। इससे उहापोह की स्थिति पैदा हो गई।
 

चंदौली। इंडियन बैंक में लाकरचोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। बैंक प्रबंधन के रवैये से असंतुष्ट लाकरधारकों ने मंगलवार को बैंक के अंदर पूजा-पाठ व सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया। इससे उहापोह की स्थिति पैदा हो गई। लाकरधारक बैंक के उच्चाधिकारियों से वार्ता और उचित मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। 

चोरों ने इंडियन बैंक के चालीस लाकर काटकर करोड़ों के गहने पार कर दिए थे। पुलिस ने गिरोह को पकड़ा, लेकिन पूरा माल बरामद नहीं कर सकी। अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके लाकरधारक न्याय के लिए भटक रहे हैं। उनका आरोप है कि बैंक प्रबंधन की ओर से सहयोग नहीं किया जा रहा है। कागजात देने में आनाकानी की गई। मामले में बैंक व पुलिस का रवैया सहयोगात्मक नहीं है। इससे रोष बढ़ता जा रहा है। कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।