आज शाम पांच बजे थम जाएगा चुनावी प्रचाप, बाहरी प्रचारकों को छोड़ना होगा जिला
चंदौली। विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर शनिवार की शाम पांच बजे थम जाएगा। बाहरियों को भी जिला छोड़ देना होगा। इसके बाद यदि जिले में मिले तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई तय है। जिले में सात मार्च को मतदान होगा। इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है।
अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी। भाजपा, सपा कांग्रेस के दिग्गज नेता व स्टार प्रचारकों ने रोड-शो व जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल तैयार किया। पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत तमाम दिग्गज नेता व स्टार प्रचारकों को देखने और सुनने के लिए भीड़ उमड़ी। हालांकि शनिवार की शाम से जनसभा, रैली आदि पर रोक लग जाएगी। प्रत्याशियों के लिए पक्ष में प्रचार करने आए गैरजनपदवासियों को जिला छोड़कर जाना होगा। जिला प्रशासन की टीमें अपने स्तर से निगरानी शुरू कर देंगी। यदि कोई बाहरी व्यक्ति मिला तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई तय है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनावी प्रचार बंद हो जाएगा। उड़नदस्ता की 36 टीमें निगरानी करेंगी।