कोरोना का खतरा टला, अब खुलेंगे स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क, डीएम ने जारी किया निर्देश

कोरोना संक्रमण का खतरा टल गया है। ऐसे में पाबंदियां भी हटने लगी हैं। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क व आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की अनुमति दे दी है। शादी समारोह में मास्क व सैनेटाइजर की अनिवार्यता रहेगी।
 

चंदौली। कोरोना संक्रमण का खतरा टल गया है। ऐसे में पाबंदियां भी हटने लगी हैं। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क व आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की अनुमति दे दी है। शादी समारोह में मास्क व सैनेटाइजर की अनिवार्यता रहेगी। 

जिले में कोरोना का ग्राफ अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल दो सक्रिय केस हैं। वहीं कई दिनों से किसी भी मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई। ऐसे में जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बंद किए गए स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क और आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने से छह साल तक के बच्चों के पठन-पाठन को रफ्तार मिलेगी। वहीं पोषण मिशन का भी प्रभावी तरीके से संचालन किया जा सकेगा। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद अथवा खुले स्थान पर मास्क की अनिवार्यता के साथ कार्यक्रम की मान्यता रहेगी। डीएम ने कड़ाई के साथ गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अब कम हो गया है। ऐसे में स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क को खोलने का निर्देश दिया गया है। लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। वहीं वैक्सीन जरूर लगवाएं।