पुलिस व क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा जाली नोट का सप्लायर, 12 हजार की नकली करेंसी बरामद
बलुआ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को रामगढ़ स्थित कीनाराम मठ के समीप जाली नोट की सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 हजार की नकली करेंसी बरामद की गई। पुलिस पहले ही गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तार कर चुकी है। उनकी निशानदेही पर चौथे आरोपित को पकड़ा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
चंदौली। बलुआ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को रामगढ़ स्थित कीनाराम मठ के समीप जाली नोट की सप्लाई करने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 12 हजार की नकली करेंसी बरामद की गई। पुलिस पहले ही गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तार कर चुकी है। उनकी निशानदेही पर चौथे आरोपित को पकड़ा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
बलुआ एसओ राजीव कुमार सिंह को सूचना मिली कि जाली नोटों की सप्लाई करने वाला जालसाज रामगढ़ के रास्ते कहीं जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने बाबा कीनराम मठ के पास घेरेबंदी कर जालसाज को धर-दबोचा। उसके पास से 12,910 रुपये जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई। आरोपित की पहचान धीना थाना के माधोपुर गांव निवासी अजय नारायण सिंह के रूप में हुई। पुलिस को आरोपित ने पूछताछ में बताया कि कमीशन लेकर जाली करेंसी की सप्लाई जनपद व आसपास के इलाके में करता है। बता दें कि दो दिनों पहले ही पुलिस व क्राइ्म ब्रांच की टीम ने बिहार निवासी तीन जालसाजों को पकड़ा था। उनके पास से 12 लाख रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की गई थी। उनसे मिले सुराग के आधार पर चौथे आरोपित की गिरफ्तारी की गई है। आरोपित के खिलाफ पहले से ही धीना थाना, सकलडीहा कोतवाली के साथ ही गाजीपुर के जमानिया थाने में कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं।