विशेष सचिव ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में लापरवाही पर केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश
चंदौली। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा जयशंकर दुबे ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रश्नपत्रों के रखरखाव व सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान मां मीनाक्षी इंटर कालेज वीरासराय में चार-पांच कमरों में दो के स्थान पर एक ही कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करते पाए गए। इस पर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से पूछताछ की। लापरवाही सामने आने पर केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
विशेष सचिव ने सुबह की पाली में धराव परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। यहां प्रवेश के लिए दो गेट बनाए गए थे। दोनों गेट से परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाया जा रहा था। इस पर उन्होंने आपत्ति जताई। साथ ही निर्देश दिया कि एक ही गेट से परीक्षार्थियों का प्रवेश कराया जाए। दूसरे गेट को सील कर दिया जाए। उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव में लापरवाही पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अमरवीर इंटर कालेज धानापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि रात दस बजे के बाद पुलिस केंद्र परिसर में नहीं रहती है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही चौबीस घंटे पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने मीनाक्षी इंटर कालेज वीरासराय के निरीक्षण के दौरान कमियां पकड़ी। चार-पांच कक्षों में एक-एक निरीक्षक ही ड्यूटी कर रहे थे। केंद्र व्यवस्थापक से पूछा तो उन्होंने बताया कि सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक होने के चलते कुछ की ड्यूटी नहीं लगाई गई। वहीं कई कक्ष निरीक्षक ड्यूटी लगवाने के बावजूद बिना सूचना के गायब रहे। इसकी वजह से एक-एक कक्ष निरीक्षकों से काम चलाया जा रहा है। इस पर विशेष सचिव ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने डीआईओएस डा. वीपी सिंह को केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।