तस्कर आटो में पशुओं को भरकर ले जा रहे थे बेचने, पुलिस ने तीन को पकड़ा, चार पशुओं को कराया मुक्त
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार को नागेपुर तिराहे के समीप तीन शातिर पशु तस्करों को पकड़ा। तस्कर पशुओं को आटो में लादकर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस तस्करों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
सकलडीहा कोतवाल विनोद मिश्रा को सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को वाहन में लादकर वध के लिए ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए नागेपुर तिराहे के समीप घेरेबंदी कर ली। इसी बीच एक आटो आता दिखा। पुलिस कर्मियों ने संहेद होने पर रोककर तलाशी ली तो चार पशु बरामद किए गए। आटो में सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि पशुओं को बेचने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पप्पू मौर्य, रेनू लाल और संदीप के रूप में हुई। सभी सदर कोतवाली के बिसौरी गांव के रहने वाले हैं। पशुओं की तस्करी में काफी दिनों से संलिप्त रहे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पशुओं को गोवंश आश्रय स्थलों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल विनोद मिश्रा, एसआई भूपेशचंद्र कुशवाहा, हेड कांस्टेबल विनय कुमार यादव व कांस्टेबल रवींद्र कुमार रहे।