10 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिऱफ्तार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने इटवा नहर पुलिया के समीप 10 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर अवैध शराब लेकर कहीं बेचने जाने की फिराक में था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर कहीं खपाने जाने की फिराक में है। सटीक लोकेशन के आधार पर इटवा नहर पुलिया के पास पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति पैदल ही आता दिखा। उसके पास एक गैलन था। संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई तो गैलन में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान थाना के टिलमिलपुरा गांव निवासी पवन उर्फ विकास के रूप में हुई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भैरवनाथ, आरक्षी अभिषेक यादव व रविप्रकाश तिवारी शामिल रहे।