सपा की छह सदस्यीय टीम सिकंदरपुर व बरौझी में अगलगी की घटना की करेगी जांच, प्रदेश अध्यक्ष को भेजेंगे रिपोर्ट
चंदौली। समाजवादी पार्टी ने नेताओं की टीम चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर व बरौझी गांव में अगलगी की घटना की जांच करेगी। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इसके लिए छह सदस्यीय टीम गठित की है। सपा नेता घटना की पड़ताल कर प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। दोनों गांवों में अगलगी की वजह से 21 किसानों की 40 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। प्रभावित किसानों को प्रशासन ने मुआवजे का वितरण करा दिया है।
एक अप्रैल को सिकंदरपुर व बरौझी गांव के सिवान में आग लगने से 40 बीघा गेहूं जल गया था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर हैंडलर पर घटना का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछा था कि किसानों के नुकसान की भरपाई आखिर कौन करेगा। मुख्यमंत्री दफ्तर ने भी इसे संज्ञान लेते हुए अफसरों को त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर किसानों को मुआवजा देने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। किसानों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करते हुए दूसरे दिन शाम तक मुख्यमंत्री खेत-खलिहान दुर्घटना योजना के तहत क्षतिपूर्ति दिला दी गई थी। बहरलहाल, सपा ने इसकी अपने स्तर से जांच करने की पहल की है। छह सदस्यीय दल में सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, चकिया विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे जितेंद्र कुमार, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुधाकर मौर्या व समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल शामिल हैं। सपा का प्रतिनिधिमंडल पांच अप्रैल को गांव जाएगा। किसानों से बात कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि काश्तकार प्रशासनिक कार्रवाई से संतुष्ट हैं अथवा नहीं। जांच रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी। इसके आधार पर संगठन आगे निर्णय लेगा।