लाल रेखा के अंदर रहेंगे दुकानदार व ठेले-खुमले वाले, शिफ्ट होगी फल मंडी
चंदौली। पीडीडीयू नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस गंभीर हो गई है। यातायात विभाग की ओर से शुक्रवार की सुबह नगर में अभियान चलाया गया। इस दौरान जीटी रोड पर दोनों तरफ लाल लाइन बनवाई गई। वहीं दुकानदारों व ठेले-खुमले वालों को रेखा के अंदर ही दुकानें लगाने की हिदायत दी गई। इसका अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
सीओ यातायात रघुराज, ईओ कृष्णचंद, टीआई श्यामजी यादव के नेतृत्व में यातायात विभाग की टीम ने नगर में भ्रमण किया। इस दौरान जीटी रोड के दोनों तरफ लाल रेखा बनाई गई। ई रिक्शा व मैनुअल रिक्शा के लिए मेन रोड पर स्थान चिह्नित किया गया। उसी स्थान पर चालकों को वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए गए। जहां कहीं ठेला सड़क की तरफ थे, उनको लाल लाइन के अंदर रहने के लिए कहा गया। दुकानदारों को सामान सड़क की तरफ बढ़ाकर न रखने की हिदायत दी गई। सीओ ने बताया कि यातायात की सुगमता के लिए 100 ट्रैफिक बार्स सड़कों के दोनो तरफ लगाए जाएंगे। नो पार्किंग जोन का कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा।
चंदासी चौकी के पास शिफ्ट होगी फल मंडी
पीडीडीयू नगर में फल व सब्जी मंडी भी जाम का अहम कारण है। ऐसे में फल मंडी को शिफ्ट करने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने स्थान चिह्नित कर लिया है। चंदासी मंडी के पास फल मंडी को शिफ्ट किया जाएगा। इससे जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।