रेलवे ट्रैक के समीप युवक का शव मिलने से सनसनी
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के समीप रेलवे ट्रैक के समीप मंगलवार को युवक का शव मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बिहार निवासी बताया जा रहा है।
May 17, 2022, 19:05 IST
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के समीप रेलवे ट्रैक के समीप मंगलवार को युवक का शव मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बिहार निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार मृतक के पास आधार कार्ड मिला है। इस पर मृतक का नाम शिवा अंकित है। बताया कि मृतक मूलरूप से बिहार का रहने वाला था। पंजाब में अपने भाई के साथ रहकर किसी फैक्ट्री में काम करता था। वह पिछले दिनों घर आया था। मंगलवार को वापस ट्रेन से पंजाब जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।