चारों विधानसभा के नगरीय इलाकों में बनेंगे सखी बूथ, महिला कार्मिकों संग तैनात रहेंगी सुरक्षाकर्मी

महिला मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर विधानसभा में सखी बूथ बनाए जाएंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से नगरीय इलाकों में बूथ चिह्नित किए गए हैं। इन बूथों पर मतदान कराने के लिए महिला कार्मिक व महिला सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। आयोग का मानना है कि पहल से महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर रूझान बढ़ेगा।
 

चंदौली। महिला मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर विधानसभा में सखी बूथ बनाए जाएंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से नगरीय इलाकों में बूथ चिह्नित किए गए हैं। इन बूथों पर मतदान कराने के लिए महिला कार्मिक व महिला सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। आयोग का मानना है कि पहल से महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर रूझान बढ़ेगा। 

मुगलसराय विधानसभा में लक्ष्मी पब्लिक स्कूल में सखी बूथ बनाया जाएगा। इसी तरह सकलडीहा में इंटर कालेज सकलडीहा, चकिया में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकिया और सैयदराजा में प्राथमिक विद्यालय में सखी बूथ बनाए जाएंगे। सखी बूथों को फूल, गुब्बारे आदि से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। बूथों की साज-सज्जा काफी आकर्षक रहेगी, ताकि अधिक से अधिक मतदाता बूथों पर पहुंचे। जिले में इस बार 70 फीसद मतदान का लक्ष्य रखा गया है। महिला मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए हर बूथ पर एक कार्मिक रहेगा। वहीं प्रत्याशियों के अभिकर्ता भी इसमें सहयोगी बनेंगे।