चोरों को पकड़ने में नाकाम रहे सदर कोतवाल संजीव मिश्रा हटे, शेषधर पांडेय को कमान

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा में लाकर काटकर करोड़ों के गहने चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में नाकाम रहे सदर कोतवाल संजीव मिश्रा को हटा दिया है। उनके स्थान पर शेषधर पांडेय को कोतवाली की कमान सौंपी गई है। लाकरधारकों के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने कार्रवाई की है। 
 
 

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा में लाकर काटकर करोड़ों के गहने चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में नाकाम रहे सदर कोतवाल संजीव मिश्रा को हटा दिया है। उनके स्थान पर शेषधर पांडेय को कोतवाली की कमान सौंपी गई है। लाकरधारकों के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने कार्रवाई की है। 

बीते दिनों चोरों ने जिले की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देते हुए इंडियन बैंक के 40 लाकर काटकर उसमें रखे करोड़ों रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सीटी सीटी फुटेज में चोर कैद हो गए थे। ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंच जाएगी और चोरी गया माल मिल जाएगा। एक पखवारे का समय बीतने को है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। इससे नाराज लाकरधारकों ने बैंक में तालाबंदी व आंदोलन की राह पकड़ ली है। इससे पुलिस पर दबाव और बढ़ गया है। कप्तान ने कोतवाल संजीव मिश्रा को हटाकर उनके स्थान पर शेषधर पांडेय को कमान सौंपी है।