एसपी ने 63 आरक्षियों का किया तबादला, थानों से भेजे गए डायल-112, पीआरवी कर्मियों की थानों में तैनाती
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिले के 63 आरक्षियों का स्थानांतरण कर दिया है। काफी दिनों से पीआरवी में तैनात आरक्षियों को थानों में तैनात किया गया है। वहीं थानों में जमे आरक्षियों का डायल-112 में तबादला किया गया है। व्यापक पैमाने पर हुए बदलाव से आरक्षियों में खलबली मची है। एसपी ने सभी आरक्षियों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने और सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
कप्तान ने थानों में तैनात रहे आरक्षियों का तबादला डायल -112 में किया है। सभी की चालक के पद पर तैनाती की गई है। उक्त आरक्षी पहले पुलिस लाइन, सैयदराजा, सदर कोतवाली, अलीनगर, बबुरी, बलुआ, धीना, इलिया थाना के साथ ही मुगलसराय व चकिया कोतवाली में तैनात रहे। नई तैनाती के बाद पीआरवी की गाड़ियां चलाएंगे। इसी प्रकार डायल-112 में तैनात रहे 29 आरक्षियों का तबादला अलीनगर, चकिया, चंदौली, मुगलसराय, सैयदराजा, बलुआ, कंदवा व बबुरी थानों में किया गया है। एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।