गेहूं बिक्री के लिए 20 मार्च से पंजीकरण शुरू होने की उम्मीद
चंदौली। शासन- प्रशासन गेहूं खरीद की तैयारी में जुट गया है। इसके लिए किसानों का पंजीकरण 20 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसान ही सरकारी क्रय केंद्र पर अपनी उपज बेच सकेंगे।
गेहूं खरीद की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो सकती है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। जिले में इस बार लगभग 1.15 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई है। किसानों की फसल अप्रैल में पककर तैयार हो जाएगी। किसानों को अपनी उपज सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने के लिए पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद अपनी उपज क्रय केंद्र पर बेच सकते हैं। जिला खाद्य व विपणन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि होली के बाद गेहूं बेचने के लिए किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल नौ क्रय केंद्रों को खोलने का प्रस्ताव बना है।
पंजीकरण का होगा सत्यापन
किसान खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराते हैं। इसमें जमीन का विवरण देना होता है। तहसील प्रशासन की ओर से आवेदन का सत्यापन किया जाएगा। इसके आधार पर अनाज बेचने की क्षमता निर्धारित की जाएगी। उतनी मात्रा में ही किसान अपनी उपज बेच सकते हैं।