चंदौली में कल आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माधोपुर में करेंगे जनसभा, अंतिम दौर में पहुंची कार्यक्रम की तैयारी
चंदौली। पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार को चंदौली आएंगे। मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी के समीप माधोपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम का उड़नखटोला 12 बजे सभा स्थल के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने बुधवार को तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम में लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया।
माधोपुर में पीएम की जनसभा के लिए विशाल मंच बनकर तैयार हो चुका है। तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियां भी लगाई गई हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम का हेलीकाप्टर दोपहर 12 बजे सभास्थल के समीप बने हेलीपैड पर पहुंचेगा। वहां से कार से मंच तक पहुंचेंगे। सीएम यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर स्थानीय संगठन तैयारी में जुटा है। चारों विधानसभा से भीड़ जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पीला चावल के साथ जनता को आमंत्रण भेजा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि पीएम को सुनने के लिए लाखों लोग आएंगे। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर प्रहार किया। बोले, अखिलेश शेखचिल्ली के सपने देख रहे हैं। पांचवें चरण तक ही बीजेपी तीन सौ सीटों के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। इस चुनाव में सुभासपा भले ही हमसे दूर है, लेकिन समाज अभी भी हमारे साथ जुड़ा है।
एडीजी व एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन रामकुमार व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को जनसभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं पीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को ब्रीफ किया। एडीजी ने सभी को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी। बोले, जरा भी चूक नहीं होनी चाहिए। संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई दे तो तत्काल कार्रवाई करें।