पुलिस ने बैंकों में परखी सुरक्षा व्यवस्था, सतर्कता बरतने के दिए सुझाव 

बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस बल ने बुधवार को बैंकों की चेकिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही बैंक प्रतिनिधियों को सुरक्षा उपकरणों को दुरूस्त रखने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 
 

चंदौली। बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस बल ने बुधवार को बैंकों की चेकिंग की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही बैंक प्रतिनिधियों को सुरक्षा उपकरणों को दुरूस्त रखने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इस पर पुलिस बल ने अभियान चलाकर बैंकों में चेकिंग की। इस दौरान बैंको, एटीएम, वित्तीय संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरा, सायरन आदि का अपलोकन किया। जहां उपकरण खराब मिले, उन्हें तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया। कहा कि सीसीटीवी कैमरा, सायरन आदि को हमेशा ठीक रखें। ताकि किसी तरह की घटना होने पर साक्ष्य मिल सकें। बैंकों के अंदर अथवा बाहर खड़े वाहनों व व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। उनसे बैंक में आने का कारण पूछा। शाखा प्रबंधकों को बैंक प्रतिनिधियों को सुझाव दिया कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आसपास के दुकानदारों को हिदायत दी कि लोगों को अनावश्यक दुकान पर न बैठने दें। बेवजह भीड़ न लगाएं। 

बैंक में हो चुकी है भीषण चोरी 
मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक की शाखा में तीन माह पूर्व शातिर चोरों ने गैस कटर से लाकर काटकर करोड़ों के गहने उड़ा दिए थे। गिरफ्तार चोरों से पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि पिछले छह माह से बैंक की रेकी कर रहे थे। फेरी कर सामान बेचने के बहाने बैंक की रेकी की थी। बैंक की अंदर व बाहर से पड़ताल की थी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया था। ऐसे में पुलिस अलर्ट हो गई है। 

भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस की नजर 
पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है। ऐसे में एंटी रोमियो दस्ता भी सक्रिय हो गया है। भीड़ वाले स्थानों पर लगातार भ्रमण कर महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया गया। साथ ही बेवजह घूमने वालों को सख्त हिदायत दी गई। चेताया गया कि दोबारा इस तरह घूमते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।