पुलिस ने शातिर पशु तस्कर को बिहार से पकड़ा, काफी दिनों से था वांछित
चंदौली। नौगढ़ थाने की पुलिस ने शातिर पशु तस्कर को बिहार प्रांत के भभुआ जिले के चैनपुर थाना के रामगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। शातिर तस्कर धर्मेंद्र राजभर पशुओं को बिहार के रास्ते गोवध के लिए पश्चिम बंगाल भेजने का काम करता था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।
एसओ दीनदयाल पांडेय ने बताया कि तस्कर काफी दिनों से पशुओं की तस्करी में संलिप्त रहा। उसकी तलाश की जा रही थी। जानकारी मिली कि तस्कर इस समय बिहार प्रांत के भभुआ के रामगढ़ में मौजूद है। इस पर उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के बाद चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में हरियाबांध चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह, चंद्रप्रभा चौकी प्रभारी मधुसूदन राय, हेड कांस्टेबल बृजेश पाल, कांस्टेबल महेश तिवारी, कुलदीप सरोज शामिल रहे।