एसपी के निर्देश पर पुलिस अलर्ट, बैंक व वित्तीय संस्थानों में चला चेकिंग अभियान 

बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस टीम ने मंगलवार को बैंक व वित्तीय संस्थानों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था व संसाधनों की पड़ताल की। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने की अपील की। बेवजह बैंकों के आसपास घूमने वालों को हिदायत दी। 
 

चंदौली। बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस टीम ने मंगलवार को बैंक व वित्तीय संस्थानों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था व संसाधनों की पड़ताल की। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने की अपील की। बेवजह बैंकों के आसपास घूमने वालों को हिदायत दी। 

पुलिस टीम ने बैंक, एटीएम, वित्तीय संस्थानों में सीसीटीवी कैमरा, सायरन, अलार्म आदि की पड़ताल की। इस दौरान जहां भी संसाधन खराब मिले, बैंक कर्मियों को तत्काल इसे दुरूस्त कराने की सलाह दी। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर नजर रखी। बेवजह बैंकों के आसपास घूमने वालों से पूछताछ की गई। उन्हें हिदायत दी कि बेवजह बैंकों व वित्तीय संस्थानों के आसपास अथवा सार्वजनिक स्थानों पर न घूमें। दोबारा पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी।  


दुकानदारों को दी हिदायत, बेवजह न जुटाएं भीड़ 
पुलिस टीम ने दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण किया। इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी कि बेवजह भीड़ न जुटाएं। इससे हर वक्त अप्रिय घटनाओं का खतरा बना रहता है। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। बैंक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ निगरानी के निर्देश दिए। 


बैंकों व ग्राहक सेवा केंद्रों में हो चुकी हैं घटनाएं 
जिले में बैंकों में चोरी व ग्राहक सेवा केंद्रों से लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। बदमाश पैसे लेकर फरार हो गए। वहीं इंडियन बैंक चोरी मामले का अभी तक पटाक्षेप नहीं हो सका है। ऐसे में पुलिस सतर्कता बरत रही है। एसपी के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।