नवरात्र में महिला सुरक्षा को पुलिस सजग, एंटी रोमिया दस्ता ने चलाया चेकिंग अभियान
चंदौली। देवी आराधना का पर्व नवरात्र शनिवार से शुरू हुआ। ऐसे में महिला सुरक्षा को विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एंटी रोमिया दस्ता ने जिले में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूल, कालेज व सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग कर बालिकाओं व युवतियों को जागरूक किया गया। असुरक्षा की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की।
एसपी के निर्देशानुसार एंटी रोमिया दस्ता की टीम ने नगरीय इलाकों में भ्रमण किया। स्कूल, कालेज व मंदिरों के समीप चेकिंग की। इस दौरान युवतियों व बालिकाओं से पूछताछ की। उन्हें किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि बेवजह भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं। खासतौर से सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें। यदि किसी तरह का खतरा महसूस हो तो बेझिझक पुलिस को सूचित करें। एंटी रोमियो की टीम अराजक तत्वों, मनचलों व शोहदों पर नजर रख रही है। यदि कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है।