चंदौली में पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, जीजा-साले की मौत
चंदौली। सदर कोतवाली के फत्तेपुर गांव के समीप चकिया-चंदौली मार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बाइक सवार कांटा गांव निवासी सरवर अंसारी (33) व उनके साले सहादत अंसारी (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पिकअप चालक मौका देखकर फरार हो गया।
सैयदराजा कोतवाली के काटा गांव निवासी सरवर अंसारी अपने साले सहादत अंसारी के साथ बाइक से किसी कार्यवश चंदौली जा रहे थे। जैसे ही बाइक फत्तेपुर गांव के समीप पहुंची, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े। दोनों को गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एक साथ जीजा-साले की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।