पेट्रोल पंप संचालकों ने की बैठक, मामूली अनियमितता पर जुर्माना लगाए जाने पर नाराजगी

 
पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की बैठक पीडीडीयू नगर स्थित एक होटल में हुई। इसमें पंप संचालकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही पिछले दिनों जांच के दौरान मामूली अनियमितता दिखाकर पेट्रोल पंप संचालक पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। संचालकों ने मांग किया कि यदि जांच में कोई गड़बड़ी मिले तो इसे स्पष्ट किया जाए, ताकि छवि खराब न होने पाए। 
 

चंदौली। पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की बैठक पीडीडीयू नगर स्थित एक होटल में हुई। इसमें पंप संचालकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही पिछले दिनों जांच के दौरान मामूली अनियमितता दिखाकर पेट्रोल पंप संचालक पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। संचालकों ने मांग किया कि यदि जांच में कोई गड़बड़ी मिले तो इसे स्पष्ट किया जाए, ताकि छवि खराब न होने पाए। 

कहा कि रामपुर स्थित पेट्रोल पंप पर वाटर कूलर की अनुपलब्धता समेत मामूली अनियमितता पर दस हजार जुर्माना लगाया गया। डीएसओ की ओर से जारी विज्ञप्ति में अनियमितता का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया। इससे छवि खराब हो रही है। ऐसे में विभाग की ओर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की जाए। साथ ही भविष्य में यदि इस तरह की कार्रवाई की जाए तो अनियमितताओं के बारे में स्पष्ट निर्दिष्ट रहे। टीम ने चार पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की थी। इसमें दो पेट्रोल पंपों को क्लीन चिट दे दिया गया। वहीं अनियमितता पर एक पेट्रोल पंप पर दस हजार रुपये जुर्माना व जांच में असहयोग करने पर दूसरे को कारण बताओ नोटिस जारी की गई थी। बैठक में काशीनाथ सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सिद्धार्थ यादव, सनी दयाल सोनकर आदि रहे।