सिधना पंचायत भवन में चल रही थी पर्सनल पार्टी, समर्थकों संग पहुंचे पूर्व विधायक, जमकर हंगामा
चंदौली। सैयदराजा विधानसभा के सिधना पंचायत भवन में शनिवार की रात मतदाताओं को दारू-मुर्गा की पार्टी दिए जाने की सूचना पर पूर्व विधायक व सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू समर्थकों संग पहुंच गए। उन्होंने पंचायत भवन की छानबीन की। इस दौरान मीट और एक पेटी दारू की बोतलें मौजूद मिलीं। समर्थकों ने दारू की बोतलें तोड़ दीं। वहीं जमकर हंगामा किया। सपा प्रत्याशी ने इसकी सूचना डीएम, एसपी व कोतवाली पुलिस को दी।
शनिवार की रात किसी ने पूर्व विधायक को सूचना दी कि सिधना स्थित पंचायत भवन में पार्टी चल रही है। इस पर पूर्व विधायक समर्थकों के साथ पहुंच गए। पंचायत भवन के अंदर जाकर देखा तो भोजन पकाने की तैयारी चल रही थी। मौके पर मीट व एक पेटी दारू की बोतल मिली। यह देख सपा समर्थक उग्र हो गए। दारू की बोतलों को जमीन पर पटककर तोड़ना शुरू कर दिया। पंचायत भवन में मौजूद प्रधान प्रतिनिधि ने सफाई दी कि यह उनकी पर्सनल पार्टी है। वे अपने समर्थकों के साथ इस तरह की पार्टी रोज करते हैं। सपा प्रत्याशी ने फोनकर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह, एसपी अंकुर अग्रवाल व सैयदराजा एसओ को अवगत कराया। उनका आरोप रहा कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद बाहरियों को जिला छोड़ देना चाहिए, लेकिन अभी भी बाहरी लोग गांवों में जमे हुए हैं। जिला प्रशासन को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।