यात्रियों को टिकट के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, पूर्व मध्य रेलवे के 24 स्टेशनों पर लगे कार्ड आधारित 80 एटीवीएम
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। रेल यात्रियों को अब टिकट के लिए काउंटर पर लाइन नहीं लगानी होगी। उनकी सहूलियत के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर एवीटीएम (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाने की पहल की है। पहले चरण में पूर्व मध्य रेल के ‘ए-1‘ व ‘ए‘ ग्रेड के 24 प्रमुख स्टेशनों पर 80 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गए हैं। इससे अनारक्षित टिकट निकालकर मुसाफिर सफर कर सकते हैं।
एटीवीएम मशीन से यात्रियों को जनरल टिकट मिलेगा। वहीं प्लेटफार्म टिकट भी निकाल सकते हैं। इसकी सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को पहले टिकट काउंटर से स्मार्ट कार्ड लेना होगा। स्मार्ट कार्ड लेने के बाद इसे समय-समय पर रिचार्ज कराना होगा। कार्ड के जरिए निर्धारित राशि का भुगतान कर टिकट निकाल सकते हैं।
इन स्टेशनों पर लगीं मशीनें
दानापुर मंडल के पटना जंक्शन पर छह, बक्सर, आरा, दानापुर, राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र स्टेशनों पर तीन-तीन मशीन सहित कुल 21 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गए हैं। इसके अलावा धनबाद मंडल के धनबाद स्टेशन पर 04, डाल्टेनगंज व कोडरमा स्टेशन पर तीन-तीन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डीडीयू जंक्शन, गया जंक्शन पर चार-चार, डेहरी आनसोन और सासाराम स्टेशनों पर तीन-तीन एटीवीएम लगाए गए हैं। सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर चार, हाजीपुर, बरौनी व खगड़िया स्टेशन पर तीन-तीन मशीनें लगाई गई हैं। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन पर चार, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल, सहरसा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर तीन-तीन मशीनें लगाई गई हैं।