चंदौली में आज मतदाताओं को साधने आएंगे पीएम मोदी, माधोपुर में भव्य मंच और पंडाल बनकर तैयार 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिले के मतदाताओं को साधने के लिए आज आएंगे। उनका हेलीकाप्टर दोपहर 12 बजे मुख्यालय के नवीन कृषि मंड़ी के समीप स्थित माधोपुर में उतरेगा। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन की सूचना के बाद उन्हें देखने व सुनने के लिए लोगों में उत्सुकता है। संगठन लाखों की भीड़ जुटने का दावा कर रहा है। 
 

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिले के मतदाताओं को साधने के लिए आज आएंगे। उनका हेलीकाप्टर दोपहर 12 बजे मुख्यालय के नवीन कृषि मंड़ी के समीप स्थित माधोपुर में उतरेगा। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के आगमन की सूचना के बाद उन्हें देखने व सुनने के लिए लोगों में उत्सुकता है। संगठन लाखों की भीड़ जुटने का दावा कर रहा है। 

विधानसभा चुनाव 2017 में भाजपा ने जिले की चार में से तीन सीटों पर जीत हासिल किया था। इस बार भी संगठन कामयाबी दोहराने के प्रयास में लगा है। पार्टी के स्टार प्रचारक व दिग्गज नेताओं की जनसभा जिले में हो चुकी है। वहीं कई नेताओं की जनसभा आने वाले दिनों में भी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिले की चारों विधानसभा के मतदाताओं को साधने खुद आ रहे हैं। इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारी पूरी कर ली गई है। माधोपुर में भव्य पंडाल व मंच बनकर तैयार हो चुका है। प्रोटोकाल के अनुसार पीएम का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे का है। पीएम मंच से अतिपिछड़े जिले के लिए घोषणाएं भी कर सकते हैं। ऐसे में लोगों में उत्सुकता बनी हुई है। 

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम 
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। एसपीजी ने खुद सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है। मंच के आसपास व हेलीपैड की सुरक्षा एसपीजी के हवाले रहेगी। वहीं बाहरी घेरे में पुलिस व पीएसी के जवानों को लगाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश द्वार पर ही लोगों की जांच की जाएगी। स्थानीय पुलिस के साथ ही एलआईयू की टीम लोगों की चेकिंग करेगी। इसके बाद लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।