चंदौली में हवाला के पैसों की हेराफेरी करने वाला गिरफ्तार, सात लाख से अधिक नकदी बरामद 

जीआरपी डीडीयू नगर की टीम ने बुधवार को प्लेटफार्म संख्या 7/8 की सीढ़ी के समीप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसे पास से सात लाख 86 हजार से अधिक नकदी बरामद की गई। कैश का कोई कागजात न होने पर जीआरपी ने उसे जब्त कर लिया। साथ ही आयकर विभाग को छानबीन के लिए सुपुर्द कर दिया। 
 

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। जीआरपी डीडीयू नगर की टीम ने बुधवार को प्लेटफार्म संख्या 7/8 की सीढ़ी के समीप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसे पास से सात लाख 86 हजार से अधिक नकदी बरामद की गई। कैश का कोई कागजात न होने पर जीआरपी ने उसे जब्त कर लिया। साथ ही आयकर विभाग को छानबीन के लिए सुपुर्द कर दिया। 


डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 7/8 के सीढ़ी के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसके पास एक ट्राली बैग था। पुलिस को देखकर वह सरकने की कोशिश करने लगा। संहेद के आधार पर जवानों ने उसे रोककर ट्राली बैग की तलाशी ली। इसमें सात लाख 86 हजार से अधिक नकदी बरामद की गई। उससे कैश के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन कोई दस्तावेज अथवा ठोस कारण नहीं बता सका। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी ने कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि हवाला का पैसा ट्रेन में लादकर यहां-वहां पहुंचाने का काम करता है। आरोपित की पहचान कटिहार जिले के बलसोई थाना के बरसोई निवासी अमर कुमार सरावगी के रूप में हुई। जीआरपी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपित को आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार ओझा, रजनीश सिंह, शिवगोविंद व अमरजीत यादव शामिल रहे।