मदर्स डे पर कलयुगी पुत्र ने मां को किया आग के हवाले, बचाने में दो और झुलसे 

मदर्स डे पर कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में मां को आग के हवाले कर दिया। उन्हें बचाने में और दो लोग झुलस गए। मामला अलीनगर थाना के वार्ड नंबर नौ मुगलचक अटकहवा का है। घटना को अंजाम देने के बाद बेटा फरार हो गया। महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। 
 

चंदौली। मदर्स डे पर कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में मां को आग के हवाले कर दिया। उन्हें बचाने में और दो लोग झुलस गए। मामला अलीनगर थाना के वार्ड नंबर नौ मुगलचक अटकहवा का है। घटना को अंजाम देने के बाद बेटा फरार हो गया। महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। 

रविवार को अलीनगर वार्ड नंबर नौ मुगलचक अटकहवा निवासिनी मालती देवी (58) का बड़े पुत्र सीताराम से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि बेटे ने मां के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग मालती के शरीर में फैल गई। उनकी चीख पुकार सुनकर छोटा पुत्र  बिट्टू भागकर आग बुझाने पहुंचा। इस दौरान वह भी आंशिक रूप से झुलस गया। पास में खेल रहा दो वर्ष का भतीजा अमन भी आग की चपेट में आ गया। परिवार के लोगों ने महिला को अलीनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले पुत्र को लोग कोस रहे हैं।