मड़ई में आग लगाने के आरोपित के घर नोटिस चस्पा, एक माह में हाजिर न होने पर कुर्की, झुलस गए थे आठ पशु
चंदौली। पुलिस ने खखड़ा गांव में मड़ई में आग लगाकर आठ पशुओं को मारने के आरोपित के घर नोटिस चस्पा कर दी है। आरोपित पिछले तीन माह से फरार चल रहा था। यदि एक माह के अंदर हाजिर नहीं हुआ तो कुर्की की जाएगी। पुलिस ने बाकायदा इसकी मुनादी भी कराई।
खखड़ा गांव निवासी रामू यादव की मड़ई में 22 दिसंबर को गांव के ही मनबढ़ों ने आग लगा दी थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मड़ई में बंधे आठ पशु झुलस गए। इससे उनकी मौत हो गई। अगलगी की घटना में घर-गृहस्थी का सामान भी जल गया था। पीड़ित पशुपालक की तहरीर पर इलिया थाना में तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने राजकुमार सिंह व गर्जन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीसरा आरोपित रामकृत पिछले तीन माह से फरार था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को आरोपित के घर नोटिस चस्पा कराई। एसओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपित पिछले तीन माह से फरार है। उसके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दी गई है। यदि एक माह के अंदर हाजिर नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।