इलाज के दौरान नेवी जवान की मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम, नम आंखो से दी गई विदाई 

धीना थाना के पिपरी गांव निवासी रमेश मौर्या के पुत्र नेवी जवान शिवम (24) की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से कैंसर की बीमारी से ग्रसित शिवम लखनऊ स्थित सेना के कमांड अस्पताल में भर्ती थे। जवान का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृत जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
 

चंदौली। धीना थाना के पिपरी गांव निवासी रमेश मौर्या के पुत्र नेवी जवान शिवम (24) की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से कैंसर की बीमारी से ग्रसित शिवम लखनऊ स्थित सेना के कमांड अस्पताल में भर्ती थे। जवान का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृत जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। 

शिवम साढ़े चार साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे। कैंसर की बीमारी से ग्रसित होने पर कोलकाता के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ स्थित कमांड अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान बुधवार को जवान की मौत हो गई। नेवी के जवान मृत जवान का शव लेकर बुधवार की शाम गांव पहुंचे। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। शिवम दो भाइयों में छोटे थे। बड़े भाई शुभम घर पर रहकर माता पिता के साथ कृषि कार्य में मदद करते हैं। शिवम की अभी शादी नहीं हुई थी।