मनराजपुर की घटना को लेकर सैयदराजा एसओ समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर गैरइरादत हत्या का मुकदमा, एएसपी कर रहे जांच 

मनराजपुर की घटना के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई है। सैयदराजा एसओ समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने एसओ को पहले ही निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकरण की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। 
 

चंदौली। मनराजपुर की घटना के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई है। सैयदराजा एसओ समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने एसओ को पहले ही निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकरण की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। 

रविवार की शाम पुलिस मनराजपुर गांव में गैंगस्टर कन्हैया यादव को पकड़ने पहुंची थी। उस दौरान आरोपित मौजूद नहीं था। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर परिवार के सदस्यों व महिलाओं को पीटा। इसके बाद आरोपित की बेटी की मौत हो गई। इससे मामला और गरमा गया। घटना से आहत दूसरी बेटी ने अपनी नस काट ली। आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम व तोड़फोड़ की। परिजनों ने सैयदराजा एसओ समेत पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। इस पर एसओ उदयप्रताप सिंह, संजय सिंह, चार महिला कांस्टेबल समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने एएसपी को प्रकरण की जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है।