मिशन इंद्रधनुष की हुई शुरूआत, आठ हजार छूटे लाभार्थियों का होगा टीकाकरण, डीएम ने जाना हाल
चंदौली। टीकाकरण से वंचित लोग वैक्सीन के कंवच से महफूज होंगे। इसके लिए जिले में मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को सदर पीएचसी पर फीता काटकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। 13 अप्रैल तक चलने वाले विशेष अभियान के दौरान बच्चों व महिलाओं को वैक्सीन लगाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी भी छह हजार बच्चे व दो हजार गर्भवती महिलाओं को टीका नहीं लग पाया है। विशेष अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों व महिलाओं को चिह्नित कर टीकाकरण कराया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि कोई भी बच्चा अथवा महिला टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि चंदौली अतिपिछड़ा जिला है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। इस कार्य में ग्राम प्रधान, आशा व एएनएम का सहयोग लिया जा रहा है। बताया कि टीकाकरण के मामले में जिले की स्थिति बेहतर है। इसमें सतत सुधार हो रहा है। उन्होंने अस्पताल में बच्चों के टीकाकरण का जायजा भी लिया। बच्चा का टीकाकरण कराने आए लोगों से बातकर जानकारी ली। सीएमओ व चिकित्सकों को शासन की मंशा के अनुरूप काम करने के लिए निर्देशित किया। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के लिए सभी जी-जान से जुट जाएं। कोई भी बच्चा अथवा महिला टीकाकरण से वंचित नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान सीएमओ डा. वाईके राय समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।