चंदौली में उपद्रवियों ने जीप फूंकी, पुलिस पर पथराव, मौके पर पहुंचे कमिश्नर व आईजी 

अलीनगर थाना के आलमपुर ग्राम सभा के मुस्तफापुर में रविवार को उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। पुलिस टीम पर पथराव किया। वहीं जीप में आग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और उपद्रवियों को वहां से खदेड़ दिया। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी के नेतृत्व में गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। सूचना के बाद कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायण व एसपी अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंचे। 
 

चंदौली। अलीनगर थाना के आलमपुर ग्राम सभा के मुस्तफापुर में रविवार को उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। पुलिस टीम पर पथराव किया। वहीं जीप में आग लगा दी। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और उपद्रवियों को वहां से खदेड़ दिया। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी के नेतृत्व में गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। सूचना के बाद कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायण व एसपी अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंचे। 

अग्निपथ को लेकर चल रहे बवाल को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं लोगों के एक साथ इकट्ठा होने अथवा कहीं आने-जाने पर रोक है। पुलिस रविवार को गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुस्तफापुर गांव में लगभग दो दर्जन युवा एक साथ कहीं जा रहे थे। पुलिस ने युवकों को एक साथ इकट्ठा न होने की हिदायत दी। इसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों व युवकों में विवाद हो गया। कुछ युवकों ने पुलिस के वाहन पर पत्थर फेंके। इस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई तो युवा आक्रोशित हो उठे। पुलिस टीम के साथ चल रही प्राइवेट जीप को पलट दिया। इसके बाद वाहन में आग लगा दी। वहीं मुगलसराय कोतवाल के वाहन के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह खुद को बचाते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आननफानन में एएसपी के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे। वहीं उपद्रवियों को खदेड़ दिया। कमिश्नर व आईजी ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। वहीं पुलिस-प्रशासन को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए।