अपहरण की सूचना न देने पर मारूफपुर चौकी प्रभारी निलंबित, सिपाही के पिता को कर लिया गया था अगवा 

गाजीपुर व चंदौली के बीच गंगा पुल पर पिछले दिनों सिपाही के पिता के अपहरण की घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को न देने पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने मारूफपुर चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। गाजीपुर पुलिस ने चौकी प्रभारी को अपहरण की घटना की सूचना दी थी, लेकिन उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों को इसके बारे में बताना उचित नहीं समझा।
 

चंदौली। गाजीपुर व चंदौली के बीच गंगा पुल पर पिछले दिनों सिपाही के पिता के अपहरण की घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को न देने पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने मारूफपुर चौकी प्रभारी शिवमणि त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। गाजीपुर पुलिस ने चौकी प्रभारी को अपहरण की घटना की सूचना दी थी, लेकिन उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों को इसके बारे में बताना उचित नहीं समझा। अपहर्ताओं ने २५ लाख फिरौती मांगी थी। बहरहाल, गाजीपुर पुलिस ने घटना के २४ घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया। 

सिपाही बेटी को ट्रेन पकड़ाकर वापस लौटते समय अपहर्ताओं ने किया अगवा 
धानापुर थाना क्षेत्र के हिंगुतरगढ़ गांव निवासी मेघश्याम की बेटी संत कबीरनगर जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। शनिवार की भोर में बेटी को गाजीपुर के औड़िहार रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के बाद मेघश्याम वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच चार पहिया में सवार छह अपहरकर्ताओं ने गंगा नदी पर बने रामकरन सेतु पर उन्हें अगवा कर लिया था। परिजनों को फोन कर 25 लाख की फिरौती मांगी थी। गाजीपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और मेघश्याम को सकुशल बरामद कर लिया।

गाजीपुर पुलिस ने दी थी सूचना 
गाजीपुर में अपहरण के बाद स्थानीय पुलिस ने चौकी प्रभारी को सूचना दी थी, लेकिन चौकी प्रभारी की ओर से इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई। इसकी जानकारी होने पर कप्तान ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया।