कमरे में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पति व ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

सदर कोतवाली के बर्थरा कला गांव में बुधवार को विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के भाई की तहरीर पर पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
 

चंदौली। सदर कोतवाली के बर्थरा कला गांव में बुधवार को विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के भाई की तहरीर पर पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 
    
फुटिया गांव निवासी सुभाष गुप्ता की बेटी जानकी (21) की शादी इसी साल फरवरी में बर्थरा कला गांव निवासी निर्मल गुप्ता के बेटे अखिलेश से हुई थी। शादी के बाद से ही जानकी ससुराल में रह रही थी। बुधवार की सुबह वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिवार के लोग उसे जगाने कमरे में गए। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। परिजन ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि सांवली होने की वजह से ससुराल वाले उसे हमेशा ताना मारते रहते थे। पुलिस को चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस पति अखिलेश और ससुर निर्मल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से ही परिवार के अन्य लोग फरार हो गए हैं।