राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा मनराजपुर कांड, बढ़ी पुलिस की मुश्किल
चंदौली। सैयदराजा थाना के मनराजपुर की घटना की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुकी है। आयोग ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर इसे संज्ञान लिया है। आयोग की ओर से अपने स्तर से इसकी जांच कराई जा सकती है। ऐसे में घटना के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की मुसीबत बढ़ सकती है।
पुलिस मनराजपुर निवासी गैंगस्टर आरोपित कन्हैया यादव को पकड़ने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि इस दौरान आरोपित के मौजूद न होने पर पुलिसकर्मियों ने कन्हैया की बेटियों को जमकर पीटा। इसी दौरान आरोपित की बड़ी बेटी निशा यादव उर्फ गुड़िया की मौत हो गई। इससे बवाल बढ़ गया। विपक्षी दलों ने सरकार व शासन-प्रशासन को घेरने की कोशिश की। मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है। इसमें तत्कालीन सैयदराजा कोतवाल उदय प्रताप सिंह, पुलिसकर्मी शमशेर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से युवती की पिटाई की बात सामने आई है। आयोग ने शिकायत के बाबत शिकायतकर्ता को सूचित किया है। आयोग तक मामला पहुंचने की वजह से घटना के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की मुसीबत बढ़ सकती है।