गांव-गांव पोस्टर चस्पा कर संचारी रोगों के प्रति किया जागरूक, चल रहा अभियान 

गर्मी के दिन में संचारी रोगों का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। अप्रैल माह में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा। बुधवार को गांवों में पोस्टर चस्पा कर मच्छर जनित बीमारियों के सचेत किया गया। साथ ही लोगों से सफाई बरतने की अपील की।  
 

चंदौली। गर्मी के दिन में संचारी रोगों का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। अप्रैल माह में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा। बुधवार को गांवों में पोस्टर चस्पा कर मच्छर जनित बीमारियों के सचेत किया गया। साथ ही लोगों से सफाई बरतने की अपील की।  

 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को गांवों में भ्रमण किया। इस दौरान लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। बताया कि गंदगी व पानी जमा होने की वजह से मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में सफाई बरतें। बीमार पड़ने पर घरेलू उपचार की बजाए चिकित्सक को दिखाकर उचित परामर्श लें। नौगढ़, चकिया, शहाबगंज, बरहनी में संचारी रोगों से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में बच्चों को सफाई को लेकर जागरूक किया गया। कृषि विभाग की ओर से भी गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को सफाई के लिए प्रेरित किया गया। पशुपालन विभाग ने नरहन,  कमालपुर तथा शोदवार आदि गांवों में शूकर पालकों को जागरूक किया।