विधायक ने पुस्तकालय का किया उद्घाटन, शिक्षकों व छात्रों ने दान दीं सौ किताबें

चकिया नगर के वार्ड संख्या आठ में निर्मित विवेकानंद पुस्तकालय का उद्घाटन सोमवार को विधायक कैलाश खरवार ने किया। इससे लोगों को सहूलियत होगी। वहीं नगर में शिक्षा की अलख भी  जगेगी। शिक्षकों व छात्रों ने सौ किताबें दान में दीं।
 

चंदौली। चकिया नगर के वार्ड संख्या आठ में निर्मित विवेकानंद पुस्तकालय का उद्घाटन सोमवार को विधायक कैलाश खरवार ने किया। इससे लोगों को सहूलियत होगी। वहीं नगर में शिक्षा की अलख भी  जगेगी। शिक्षकों व छात्रों ने सौ किताबें दान में दीं। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व नगर पंचायत के प्रशासक प्रेमप्रकाश मीणा की पहल पर पार्किंग स्थल पर पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है। इससे पढ़ने-लिखने में रुचि रखने वाले व वरिष्ठ नागरिकों को सहूलियत होगी। पुस्तकालय में लोगों को अच्छी किताबें व अखबार आदि पढ़ने के लिए भी मिलेगा। उनके बैठने आदि की व्यवस्था कराई गई है। एसडीएम ने नगर पंचायत प्रशासन को पुस्तकालय में अन्य जरूरी इंतजाम कराने का निर्देश दिया। ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर में विकास कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। जल्द ही पार्किंग स्थल व खेल मैदान आदि सुविधाओं का लाभ मिलेगा। ईओ मेहीलाल गौतम, भाजपा नेता उमाशंकर सिंह, काशीनाथ सिंह व अन्य मौजूद रहे।