स्कूलों में बच्चों को मिलेगा पीएम पोषण योजना का आहार, सरकार ने बदला एमडीएम का नाम
चंदौली। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब पीएम पोषण योजना का आहार चखेंगे। केंद्र सरकार ने एमडीएम का नाम बदलकर अब पीएम पोषण योजना कर दिया है। हालांकि मिन्यू में कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है। बदलाव से बच्चों को पौष्टिक आहार देने की शासन की मंशा फलीभूत होगी।
केंद्र सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को ताजा व पौष्टिक आहार देने के लिए एमडीएम योजना शुरू की थी। परिषदीय स्कूलों के साथ ही इंटर कालेज में पढ़ने वाले कक्षा आठ तक के बच्चों को भोजन पकाकर खिलाया जाता है। दोपहर के वक्त मिन्यू के अनुसार भोजन बच्चों को दिया जाता है। हालांकि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व गुणवत्ता हमेशा सवालों के घेरे मं रही। सरकार ने अब इसका नाम बदलकर पीएम पोषण योजना कर दिया है। माना जा रहा है कि पोषण से संबंधित नाम रखकर सरकार ने संदेश देने का काम किया है। इससे गरीब बच्चों को शुद्ध व पौष्टिक आहार मिलेगा। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एमडीएम का नाम बदलकर पीएम पोषण योजना कर दिया गया है। मिन्यू में कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है।
कोरोना काल में खाते में गई कनवर्जन कास्ट
कोरोना काल में स्कूल बंद थे तब भी बच्चों के खाते में एमडीएम का पैसा भेजा गया। वहीं कोटेदारों से अनाज भी दिलाया गया। सरकार की कोशिश है कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को पौष्टिक आहार मिलता रहे। कुपोषण से जंग जीतने में इसे अहम माना जा रहा है।