होली के दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, डीएम ने जारी किया आदेश

होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। बंदी के दौरान अनुज्ञापियों को कोई प्रतिकर देय नहीं होगा। 
 

चंदौली। होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। बंदी के दौरान अनुज्ञापियों को कोई प्रतिकर देय नहीं होगा। 

दरअसल, होली के दिन जमकर हुड़दंग होती है। इसमें शराब का नशा कभी-कभी शांति व्यवस्था में बाधक बन जाता है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो गया है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर मिलावटी शराब की जांच कर रही है। वहीं जिलाधिकारी ने होली के दिन देसी-अंग्रेजी शराब की दुकानें, बीयर की दुकानें, माडल शाप आदि को बंद रखने का आदेश दिया है। आबकारी विभाग को इसका कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है।