कैबिनेट मंत्री से मिलीं लाकरधारक महिलाएं, वित्तमंत्री तक मामला पहुंचाने की मांग 

मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में लाकर चोरी मामले को लेकर लाकरधारक महिलाओं ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान पत्रक सौंपकर मामले को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुंचाने की मांग की।
 

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक में लाकर चोरी मामले को लेकर लाकरधारक महिलाओं ने गुरुवार को मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान पत्रक सौंपकर मामले को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुंचाने की मांग की। ताकि उन्हें शीघ्र उचित मुआवजा मिल सके। कैबिनेट मंत्री ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 

महिलाओं ने कहा कि घटना के बाद बैंक प्रबंधन का रवैया असहयोगात्म है। पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। इससे न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। इसे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुंचाएं, ताकि जल्द उचित मुआवजा मिल सके। कानपुर में बैंक चोरी की घटना में बैंक प्रबंधन की ओर से उपभोक्ताओं को मुआवजा दिया गया था, उसकी तर्ज पर ही यहां भी मुआवजा दिया जाए। सांसद ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है। इसको लेकर इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक से बात कर चुका हूं। जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हूं। जनवरी में शातिर चोरों ने इंडियन बैंक के चालीस लाकर काटकर करोड़ों के गहने पार कर दिए थे। भुक्तभोगी अभी तक न्याय के लिए भटक रहे हैं। इसको लेकर काफी दिनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।