ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
चंदौली। सैयदराजा थाना के बरठी-कमरौर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार की रात ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
बिहार प्रांत के भभुआ जिला के दुर्गावती थाना के साठव गांव निवासी मुन्ना मुसहर (30) सैयदराजा के तेजोपुर में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। रविवार की शाम अपने साथी कल्लू के साथ सैयदराजा नगर गया था। वापस लौटते वक्त ट्रैक्टर पर सवार हो गया। बरठी-कमरौर गांव के समीप मुन्ना तेज रफ्तार ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। इससे सिर में गंभीर चोट आई। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मय वाहन फरार हो गया। साथी कल्लू किसी तरह आसपास के लोगों की मदद से घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।