चंदौली के धानापुर में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण का भड़काउ भाषण, बोले, हर घर में घुसकर मारेंगे, जिस घर से अफजल निकलेगा
चंदौली। विधानसभा चुनाव प्रचार में लगे नेताओं के विवादित बयान चर्चा में हैं। सैयदराजा विधानसभा के धानापुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भड़काऊ भाषण दिया। सांसद वर्ग विशेष के लोगों पर हमलावर रहे। कहा कि कुछ लोग नारेबाजी करते हैं कि अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं। उन्होंने धानापुर के युवाओं का नारा गढ़ दिया। बोले कि युवाओं का नारा है कि हर घर में घुसकर मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा।
कैसरगंज सांसद धानापुर के अमरवीर इंटर कालेज में शनिवार को जनसभा को संबोधित करने आए थे। उन्होंने पहले तो सरकार की उपलब्धियां व विकास कार्य गिनाए। जनता से एक बार फिर भाजपा की सरकार बनवाने की अपील की। इसी बीच भड़काऊ भाषण दे दिया। कहा कि आज भी कुछ लोग नारा लगाते हैं कि कि अफजल हर शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, भारत तेरे टुकड़े होंगे। ऐसे लोगों को धानापुर के युवाओं का जवाब होगा कि हर घर में घुसकर मारेंगे, जिस घर से अफजल निकलेगा। इस पर जनता ने खूब तालियां बजाईं। वहीं जमकर नारे भी लगे। सांसद के भाषण को चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम करने की सोची समझी रणनीति के तहत भी देखा जा रहा है।